नलों की टोंटियां चाट करके अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं बेजुबान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी | शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी क्षेत्र के जलाशयों में पानी भराए जाने कि कोई कवायद विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा शुरू नहीं की गई है जिससे बेजुबान पशु पक्षी एक एक बूंद पानी को तरसते हुए नलों की टोंटियां चाट करके अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं । विकासखंड सिरौलीगौसपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत खुदवाये गए तालाबों का जल पूर्ण रूप से सूख चुका है जिससे विचरण करने वाले पशु पक्षी व अन्य जंगली जानवर एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जब यही तालाब जल से आप्लावित होते थे तो जंगली जानवर व अन्य पशु पक्षी बगुले जलमुर्गिया आदि इन्हीं तालाबों में स्नान करके व जल पीकर के गर्मी से राहत प्राप्त करते थे अब तो स्थिति आ गई है कि ये तालाब खुद एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं कहीं जिसका आलम यह है कि सड़कों पर घूम रहे छुट्टा मवेशी नलो की टोटियां चाट कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारियों को कहीं बरसात के पानी का इंतजार तो नहीं है पानी बरसे और तालाब स्वयं जल से भर जाए इस संबंध में खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तालाबों में पानी भराए जाने के आदेश ग्राम पंचायतों को दे दिए गए हैं परंतु पानी न भराया जाना अत्यंत दुख का विषय है इसकी जांच करवाई जाएगी ।
(जी.एन.एस)