इंतजार खत्म, CPI उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें पार्टी ने किसे उतारा चुनाव में ?
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है
बस्तर : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। जहां एक ओर सत्ताधारी कांग्रेस अपनी पार्टी मजूबत करने में जुटी हुई चुनाव उम्मीदवारों की सूची जारी है। तो दूसरी ओर पांच सालों से सूखा काट रही भाजपा सत्ता वापसी के लिए छटपटा रही है। इन सब के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं सियासी दल अपने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर रहे है। इस बीच सीपीआई ने 7 विधानसभा सीटो पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
चुनाव उम्मीदवारों की सूची जारी :
सुकमा कोंटा, से राज्य सचिव मनीष कुंजाम लड़ेंगे। नारायणपुर से फूलसिंह, चित्रकोट से रामूराम मोरया, केशकाल से दिनेश मरकाम, कोंडागांव से जयप्रकाश नेताम, बीजापुर से पी लक्ष्मी नारायण, दंतेवाड़ा से भीम सेन मंडावी को मैदान में उतारा है।
इसके अलावा जगदलपुर 7 विभा सीटो पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। सुकमा कोंटा से मनीष कुंजाम, नारायणपुर से फूलसिंह, चित्रकोट से रामूराम मोरया, केशकाल से दिनेश मरकाम, कोंडागांव से जयप्रकाश नेताम, बीजापुर से पी लक्ष्मी नारायण, दंतेवाड़ा से भीम सेन मंडावी के नाम घोषित किए हैं।
गौरतलब है कि इस साल के अंत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने है। इनमे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे हिंदी पट्टी वाले राज्य शामिल है तो तेलंगाना और मिजोरम में भी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।