हिमाचल में मौसम के खराब रहने का अनुमान, अंधड़ के साथ बारिश-ओलावृष्टि का दौर चलेगा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शिमला : हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आएगा और पूरे प्रदेश में अंधड़ के साथ बारिश-ओलावृष्टि का दौर चलेगा। मौसम विभाग ने आगामी 24 मई तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने का अनुमान लगाया है। खासकर सोमवार को प्रदेश में तेज तूफान के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 मई तक हिमाचल के कई जिलों में तेज बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने के आसार हैं। इसके बाद मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली गरजने व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर शेष 10 जिलों में यह अलर्ट जारी रहेगा। इन जिलों में 23 मई को ऑरैंज अलर्ट रहेगा। इस दिन 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अंधड़ चलने की आशंका है। 24 मई को 10 जिलों में फिर से यैलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 4 दिन प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने की संभावना है। इस दौरान घरों से बाहर निकलने पर लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। खेरी में 9, कल्पा में 4, रिकांगपिओ व सलौनी में 3-3 और डल्हौजी में 2 मिलीमीटर बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई है।
ऊना राज्य में सबसे गर्म जिला रहा, जहां का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सैल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। इसके अलावा बिलासपुर में 37.6 डिग्री, कांगड़ा में 35, शिमला में 23.4, सुंदरनगर में 35.2 डिग्री, भुंतर में 32.5 डिग्री, कल्पा में 20, धर्मशाला में 34.2, नाहन में 34.8, केलांग में 15, पालमपुर में 29.9, सोलन में 31.5, मनाली में 23.6, मंडी में 33.6, हमीरपुर में 36.9, चम्बा में 33.4, डल्हौजी में 27.4 और कुफरी में 18 डिग्री सैल्सियस रहा।
(जी.एन.एस)