रास डांडिया में एक्ट्रेस चित्रांगदा के साथ झूमा पूरा शहर
रास डांडिया में एक्ट्रेस चित्रांगदा के साथ झूमा पूरा बिलासपुर, विधायक धर्मजीत सिंह, शैलेष पाण्डेय और मेयर यादव भी हुए शामिल
बिलासपुर : भाटिया फ्यूल्स की ओर से फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आयोजित रास डांडिया में शुक्रवार को अंतिम दिन बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री देसी बॉयज फेम चित्रांगदा सिंह ने शहरवासियों के साथ गरबा गीतों में रास डांडिया का लुत्फ उठाया. उन्होंने बिलासपुर शहर की जमकर तारीफ की और दर्शकों के साथ डांडिया में झूमते हुए कहा कि सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया. चित्रांगदा ने प्रिंस भाटिया की तारीफ करते हुए कहा कि भाटिया फ्यूल्स के रास डांडिया में ऐसा लग रहा है कि पूरा शहर आज डांडिया खेलने के लिए यहां उमड़ पड़ा है. अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए युवतियों में होड़ मची रही।
सभी डांस ग्रुप आकर्षक परिधान में नजर आए
कल रास डांडिया में भाग लेने वाले सभी डांस ग्रुप आकर्षक परिधान में नजर आए. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक धर्मजीत सिंह ने प्रिंस भाटिया की तारीफ करते हुए कहा कि भाटिया फ्यूल्स की ओर से पिछले कई सालों से रास गरबा का यह बड़ा आयोजन किया जा रहा है. नवरात्रि पर्व पर हम सब देवी मां की आराधना भी करते हैं और रास गरबा में शहर के सभी लोगों की भागीदारी होती है. विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए युवाओं के साथ यहां पर रास गरबा में झूमें. महापौर रामशरण यादव ने भी नवरात्रि पर्व की सभी को बधाई दी और रास डांडिया के आयोजन की तारीफ की।
कार्यक्रम में भाटिया ग्रुप के अमोलक सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह भाटिया, विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, प्रवीण झा, सुनील गुप्ता, प्रियंक परिहार, सुनील कुकरेजा, सतनाम खनूजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुबोध हरितवाल, अविनाश सेठी, सीमा धिृतेश, स्वप्निल शुक्ला, वरूण सिंह और विशाल सिंह ने देवी मां की पूजा अर्चना कर रास डांडिया का शुभारंभ किया।
क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों को सम्मानित किया
इस दौरान फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. देश के जाने माने सिंगर इशान खान, शिल्पी पाॅल और शुभान के गरबा स्पेशल गीतों में लोग झूमे. इशान के हिट गरबा गीतों से गरबा में सभी झूमते नजर आए. रास गरबा के समापन पर प्रिंस भाटिया ने पुलिस प्रशासन के निजात अभियान की प्रशंसा करते हुए फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में रास डांडिया के दौरान तीन दिनों तक पुलिस सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया. निजात अभियान को मुकाम तक पहुंचाने के लिए संकल्प भी लिया और कहा कि रास डांडिया को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन और शहर के महिलाएं, बच्चे, युवा जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी का आभार जताया।
6 सालों से शहर का सबसे बड़ा रास गरबा भाटिया फ्यूल्स की ओर से आयोजित किया जा रहा है
प्रिंस भाटिया ने कहा कि पिछले 6 सालों से शहर का सबसे बड़ा रास गरबा भाटिया फ्यूल्स की ओर से आयोजित किया जा रहा है. अतिथियों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी हमारे परिवार के सदस्य हैं. फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आकर्षक परिधान में युवक, युवतियों, महिलाओं और बच्चों में रास गरबा करने होड़ लगी रही. कार्यक्रम के अंतिम दिन में रास गरबा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बेस्ट डांस ग्रुप और बेस्ट नृत्य करने वालों को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भरत कश्यप, जेपी मित्तल, मोती थारवानी, लकी मिश्रा के अलावा शहर के जनप्रतिनिधि और समाज सेवी, बड़ी संख्या में शहरवासी यहां पहुंचे. रास गरबा में मनुराज और अमीषा ने शानदार संचालन किया. प्रिंस भाटिया ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रास डांडिया के आयोजन टीम के प्रति आभार जताया. रास डांडिया के आखिरी दिन कल बहुत भीड़ थी।