पंधाना से कांग्रेस प्रत्याशी छाया मोरे ने दिया इस्तीफा, संगठनात्मक नियुक्तियों से थीं नाराज
जिले में चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद से नेताओं और कार्यकर्ताओं में खलबली मची हुई है. नियुक्तियों और जिम्मेदारियों को लेकर लगातार आक्रोश और विरोध के बाद पार्टी से इस्तीफों का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

खंडवा: जिले में चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद से नेताओं और कार्यकर्ताओं में खलबली मची हुई है. नियुक्तियों और जिम्मेदारियों को लेकर लगातार आक्रोश और विरोध के बाद पार्टी से इस्तीफों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कुछ मामलों में निष्कासन की कार्रवाई और पार्टी से इस्तीफों से भी संगठन की तस्वीर तेजी से बदल रही है |
पंधाना विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी और पीसीसी नाजुक छाया मोरे ने जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक संगठनात्मक नियुक्तियों से असंतुष्ट होकर गुरुवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले खंडवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन ढाकसे को अनुशासनहीनता के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था |
न्यायाधीशों के लिए आरक्षित पंधाना
विधानसभा से वर्ष 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं छाया मोरे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उनकी नाराजगी पंधाना ब्लॉक में पार्टी द्वारा की गई नियुक्ति को लेकर थी. उनका आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में काम करने वाले और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का पुतला फूंकने वालों को ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया गया है. इस नियुक्ति के विरोध में 60 कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल जाकर प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से शिकायत की। इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने परसदस्यता से इस्तीफा दे दिया. छाया गोविंद मोरे ने गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय ओझा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफे के साथ ही छाया मोरे के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा भी शुरू हो गई है |
कमल नाथ को भेजा इस्तीफा
पंधाना विधानसभा से प्रत्याशी रहे नेत्री छत्र मोरे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। इसे प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ को भेज दिया गया है।