फिर चढ़ने लगा है मध्यप्रदेश में पारा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल। प्रदेश में तीन दिन की राहत के बाद मध्यप्रदेश में पारा फिर चढ़ने लगा है। मध्यप्रदेश में मंगलवार को राजगढ़ जिला सबसे गर्म रहा। यहां पारा 44.8 डिग्री पहुंच गया। वहीं, ग्वालियर में तापमान 42 डिग्री पार पहुंच गया। इंदौर में भी तापमान 41 डिग्री के करीब रहा। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान 41 डिग्री के ऊपर चला गया है। सिर्फ पचमढ़ी में ही टेम्प्रेचर 36 डिग्री सेल्सियस पर अटका है। ग्वालियर-चंबल बेल्ट, प्रदेश के बुंदेलखंड और सतना-रीवा में 28 अप्रैल तक सबसे ज्यादा गर्मी होगी। 29 अप्रैल से भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत पूरा प्रदेश और भी ज्यादा तपने लगेगा।
(जी.एन.एस)