ईरान : हिजाब विरोधी प्रदर्शनों को लेकर नौ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
तेहरान : ईरान के खुफिया मंत्रालय ने कहा है कि उसने देश में हाल में भड़के हिजाब विरोधी प्रदर्शनों को लेकर नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मंत्रालय ने बयान में बताया कि गिरफ्तार लोगों में जर्मनी, पोलैंड, इटली, फ्रांस, नीदरलैंड और स्वीडन के नागरिक शामिल हैं।
कथित रूप से ठीक तरीके से हिजाब न लगाने के लिए पकड़ी गई माहसा अमीनी की हिरासत में मौत के बाद देश में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उनके परिवार के लोगों का कहना है कि अमीनी को हिरासत में पीटा गया था।
(जी.एन.एस)