अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में भी होती है बड़ी चूक, प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र का उल्लंघन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में एक सुरक्षित घर में ले जाया गया, जब एक निजी विमान ने छोटे समुद्र तटीय शहर में उनके अवकाश गृह के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। बाइडेन के पड़ोस में एक छोटे से सफेद विमान को उड़ते हुए देखा, जो कि एफएए हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों का उल्लंघन है। इस घटना के कुछ मिनट बाद, दो सैन्य विमान शहर के ऊपर उड़ान भरी।
राष्ट्रपति बाइडेन के काफिले को उनके घर से दूर एक दमकल केंद्र ले जाया गया, जहां राष्ट्रपति और प्रथम महिला को लेकर एक एसयूवी इमारत के अंदर चली गई और सीक्रेट सर्विस ने इलाके को खाली करना शुरू कर दिया। संभावित खतरे का आकलन करने के बाद रेहोबोथ एवेन्यू पर यातायात 20 मिनट से अधिक समय तक बंद रहा। बाद में बाइडेन और उनकी पत्नी को उनके घर पहुंचाया गया। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा,’घुसपैठिए वाले विमान को तुरंत प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया।’
(जी.एन.एस)