अकाउंटेंट ने बिल पास करने के लिए ट्रांसपोर्टर से मांगे पैसे, कहा- इतने से काम नहीं चलेगा
बिलासपुर में वन विकास निगम में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. यहां तैनात सहायक लेखाकार ट्रांसपोर्टर का बिल पास करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

बिलासपुर: बिलासपुर में वन विकास निगम में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. यहां तैनात सहायक लेखाकार ट्रांसपोर्टर का बिल पास करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। लेकिन ट्रांसपोर्टर ने मुनीम की पैसे वसूली का वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है |
वायरल वीडियो में अकाउंटेंट पैसे मांगता नजर आ रहा है
यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि इतने में काम नहीं चलेगा, पैसे खर्च हो जायेंगे. दरअसल, वन विकास निगम कार्यालय में अधिकारियों की मिलीभगत से यहां के कर्मचारी बेखौफ होकर अवैध वसूली कर रहे हैं. जिससे यहां काम करने वाले ट्रांसपोर्टर समेत अन्य लोग भी परेशान हैं।
मंगला चौक स्थित कोटा परियोजना के सहायक लेखाकार अश्वनी यादव पर बिना पैसे के कोई काम नहीं करने का आरोप है। विभाग में कार्यरत एक ट्रांसपोर्टर बिल वसूली के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। लेकिन सहायक लेखाकार चेक जारी करने से पहले पैसे की मांग कर रहा है। भुगतान न करने पर उनका चेक अनादरित हो गया है |
5 हजार से काम नहीं चलेगा
गुरुवार को ट्रांसपोर्टर अपना बिल पास कराने के लिए सहायक लेखाकार से मिलने आया था। इस दौरान वह ट्रांसपोर्टर से पैसे की मांग कर रहा है. ट्रांसपोर्टर ने इसका वीडियो भी बनाया है, जिसमें सहायक लेखाकार काम करने के बदले पैसे मांग रहा है। ट्रांसपोर्टर पांच हजार रुपये देने की बात कर रहा है, जबकि सहायक लेखाकार इतने में काम नहीं करने की बात कर रहा है। फिर सात हजार रुपये में सौदा तय कर अपने अधीनस्थ कर्मचारी को पैसा देने का इशारा कर रहा है |
सहायक लेखाकार पर नहीं हुई कार्रवाई
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो पर विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इस मामले में दैनिक भास्कर ने मंडल प्रबंधक बलभद्र सरोठे से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया। लेकिन, वह कार्यालय में नहीं मिले. जब उसके मोबाइल पर कॉल किया गया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. उन्हें वॉट्सऐप मैसेज भी भेजा गया. फिर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया |