नए कप्तान की अगुवाई में इस बार विश्व कप में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी, जानिए किसका कैसा है प्रदर्शन

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है

खेल समाचार : भारत विश्व कप 2023 टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार विश्व कप में टीम इंडिया जहां एक नए कप्तान के साथ उतरेगी तो टीम में कई युवा चेहरों को शामिल किया गया है, जो पहली बार विश्व कप में डेब्यू करेंगे. साल 2019 विश्व कप में टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में उतरी थी, तो इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेगी. विश्व कप 2023 के लिए जिन खिलाड़ियों को चयन किया गया है, उसमें विराट कोहली सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं, जो 2011 से लगातार टीम इंडिया के विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा इस बार सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया के लिए विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं तिलक वर्मा और संजू सैमसन को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

इन खिलाड़ियों के पास है विश्व कप का अनुभव :

विश्व कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें विराट कोहली सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व कप में 2011, 2015 और 2019 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. विराट कोहली ने इस दौरान 26 पारियों में  46.82 की औसत से 1030 रन बनाए हैं. विराट कोहली का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 रनों का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्द्धशतक आए हैं.

रोहित शर्मा पहली बार विश्व कप में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. रोहित शर्मा ने विश्व कप में खेले 17 पारियों में  65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 का रहा है. रोहित शर्मा ने विश्व कप में 6 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा 2015 और 2019 विश्वकप में नजर आए थे.

हार्दिक पांड्या दूसरी बार विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. हार्दिक 2019 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने 9 पारियों में  32.29 की औसत से 226 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट भी हासिल किए हैं.

केएल राहुल 2019 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में जगह पाने में सफल हुए थे. केएल राहुल ने विश्व कप में 9 पारियों में 45.13 की औसत से 361 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्द्धशतक भी आए हैं.

जसप्रीत बुमराह भी 2019 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने 9 मैचों में 18 विकेट झटके हैं.

रवींद्र जडेजा ने विश्व कप के 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 134 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने 11 विकेट भी हासिल किए हैं. जडेजा ने 2015 विश्व कप के 8 मैच खेले थे, जबकि 2019 विश्व कप में वो सिर्फ दो मैचों के लिए ही टीम इंडिया का हिस्सा थे.

कुलदीप यादव ने भारत के लिए विश्व कप के 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव 2019 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे.

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए विश्व कप के 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 विकेट हासिल किए हैं. शमी 2015 और 2019 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे.

ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे विश्व कप :

शुभमन गिल का यह पहला विश्व कप होगा. गिल ने 29 वनडे मुकाबलों में 1514 रन बनाए हैं. गिल ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.श्रेयस अय्यर पहली बार विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे. हालांकि, उन्होंने 2017 में अपना वनडे डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 44 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.69 की औसत से 1645 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्द्धशतक आए हैं.

ईशान किशन पहली बार विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे. ईशान किशन ने जुलाई 2012 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए 19 वनडे खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 776 रन बनाए हैं.सूर्यकुमार यादव भी पहली बार वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव ने जुलाई 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया था और यह खिलाड़ी 26 वनडे में 511 रन बना चुका है.

शार्दुल ठाकुर ने 2017 में टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था और वो 2019 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. शार्दुल ठाकुर ने वनडे में भारत के लिए 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 318 रन बनाए हैं और 59 विकेट हासिल किए हैं.अक्षर पटेल का यह पहला वनडे विश्व कप होगा. अक्षर पटेल ने भारत के लिए 2014 में वनडे डेब्यू किया था. उन्हें 2015 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें कोई मुकाबला खेलने को नहीं मिला था. 2019 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. अक्षर पटेल ने भारत के लिए 52 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 413 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 58 विकेट भी हासिल किए हैं.

मोहम्मद सिराज पहली बार विश्वकप में खेलते हुए नजर आएंगे. सिराज ने 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 26 वनडे मुकाबलों में 46 विकेट हासिल किए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय  टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button