कांग्रेस में इस तरह बनेगा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का पैनल, प्रभारी शैलजा ने खोला राज
छत्तीसगढ़ में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
रायपुरः छत्तीसगढ़ में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. देर रात कांग्रेस पार्टी की बैठक में कई फैसले लिए गए. इसके बाद पार्टी प्रभारी ने मीडिया को यह राज बताया कि उम्मीदवारों के नाम का पैनल कैसे तैयार किया जाएगा
राज्य में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है
लगातार राजनीतिक दलों ने सभी विधानसभाओं में उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. वही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी लगातार बैठकें कर रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कल देर रात तक अहम बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने की. जिसमें दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई. इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. इस बैठक में सभी की राय और सुझाव भी लिये गये |
छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के मद्देनजर बैठक चल रही है. प्रत्याशियों के चयन के संबंध में कहा कि ऐसे प्रत्याशियों का चयन किया जायेगा जो पार्टी व नेतृत्व के प्रति निष्ठावान होंगे |
नामों की सूची लंबी है तो क्या होगा
जब प्रदेश प्रभारी से पूछा गया कि जब उम्मीदवारों की सूची लंबी होगी तो चयन प्रक्रिया कैसे होगी? इस सवाल पर प्रभारी शैलजा ने कहा कि यह कोई चुनौती नहीं है. सभी उम्मीदवारों को अपना विवरण भी देना होगा. संगठन में छँटनी होती रहती है। इसी क्रम में ये सारी सूची कमेटी के पास जाएगी, उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा. स्क्रीन कमेटी की बैठक के बाद ही पहली सूची आएगी |
ऐसे काम करेगा पैनल
इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बैठक के बारे में कहा कि बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सभी ने अपने अनुभव, विचार और सुझाव रखे हैं, ये बातें सामान्य हो गई हैं। इसके साथ ही दावे को लेकर आगे भी चर्चा होगी. शुरुआत में आवेदन देने की बात कही गयी है. 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉकों में आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए कोई शुल्क नहीं दिया जा रहा है. और ब्लॉक की बैठक 24 अगस्त तक होगी. एक या दो से लेकर 5 नामों का पैनल बनाया जाएगा. ये सभी एप्लीकेशन और प्रस्ताव पत्र 26 अगस्त तक पीसीसी में जमा किए जाएंगे वहीं 29 अगस्त को पीसीएस की जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग होगी। उसके बाद किन नाम पर चर्चा की जानी है वह आगे तय किया जाएगा।