गौ रक्षा सेवा दल के नाम से ठगी करने वाले गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : थाना तिलहर पुलिस को शिकायत मिली कि कुछ लोग गौ रक्षा सेवा दल के नाम से ठगी कर रहे हैं। वीरेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर, नीरज सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विसलांस सेल के नेतृत्व में उ0 नि0 सुखपाल सिंह शिवम साइबर सेल, विशाल साइबर सेल आदि टीमों द्वारा अर्थ प्रयास के बाद मिली सफलता रामपाल खपरैल गोटिया थाना कोतवाली जिला पीलीभीत, अशोक कुमार थाना दातागंज जिला बदायूं को रेलवे रोड कस्बा तिलहर से किया गिरफ्तार, गौ सेवा रक्षा दल में एंबुलेंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी लर ठगी करने वाले गिरफ्तार,पुलिस ने इनके कब्जे से एक एंबुलेंस गाड़ी की बरामद। वी0एस0 वीर बहादुर क्षेत्राधिकारी तिलहर ने बताया कि थाना तिलहर व सर्विस लांस टीम द्वारा वीरपाल, जिला पीलीभीत, आलोक कुमार,जिला बदायूं को गिरफ्तार किया है या लो गौ सेवा रक्षा दल एंबुलेंस में संचालन हेतु दस्तावेज बुकलेट एवं नियमावली तैयार कर ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर गौ रक्षकों की भर्ती के नाम पर गौ सेवा शुल्क वसूलते हैं तथा गौ रक्षा एंबुलेंस सेवा दल के फर्जी मंडल अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष बनकर लोगों से गौ रक्षा दल में भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी कर नियुक्ति पत्र का झांसा देकर ठगी कराने वालों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
(जी.एन.एस)