सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ हजारों अन्नदाता उतरे सड़कों में,अपनी मूलभूत मांगों को लेकर दी चेतावनी
डिंडोरी
खेती किसानी की समस्या को लेकर हजारों किसान सड़कों में उतरे और तहसील के सामने धरना प्रदर्शन किया
किसानों ने मूलभूत समस्या पानी, नहर,समर्थन मूल्य सहित तमाम विषयों को लेकर सरकार को चेतावनी दिया और किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ़ कार्यवाही करने को कहा।
नहरो में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण आज सैकड़ों नहरें खराब पड़ी है, जिसके कारण कही पानी पानी के कारण फसल खराब है तो कही खेत सूखे पड़े है।
क्षेत्र के कई ग्रामों में बिजली की समस्या के कारण घरों में अंधेरा बना रहता है वहीं सिंचाई के लिए मोटर नहीं चला पा रहे है जिससे किसान परेशान है।
सरकार भी किसानों को समर्थन मूल्य की गारंटी देने के बाद आज तक 3100 में और 2700 में गेहूं खरीद नहीं रही है, जिससे किसान ठगा महसूस कर रहे है।
132 KV सब स्टेशन जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ किया जाए शहपुरा विकास खण्ड मे लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है इसके निदान के लिए।
अधिकारी रहे नदारद
सप्ताह भर पूर्व सूचना के बाद भी तहसील के अधिकारी किसानों को नजरअंदाज करते दिखे और कार्यालय से अनुपस्थित रहे जिसके कारण ज्ञापन देने के लिए किसानों को घंटों तहसील कार्यालय के सामने बैठना पड़ा।
इस कार्यक्रम मे महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल जी,अखिल भारतीय प्रचार प्रसार प्रमुख राघवेन्द्र पटेल जी,प्रांत कार्यालय प्रमुख आलोक पटेल जी,उमरिया जिला संयोजक अभिशेक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिला मंत्री एड.निर्मल साहू आदि किसान संघ के सैकड़ों गांव से हजारों की संख्या रहे उपस्थित