अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए शौकत अली स्टेडियम पहुंचे हजारों लोग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बारामूला : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए हजारों लोग शौकत अली स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम के बाहर लंबी-लंबी कतारे दिखीं और लोग दो संकरे द्वार से अंदर घुसने के लिए धक्का-मुक्की करते दिखे। इस दौरान उनके चेहरों पर उत्साह साफ नजर आ रहा था। सबसे ज्यादा लोग उत्तरी कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों से आए थे।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वाहनों को स्टेडियम से दूर रोक दिया गया था, लिहाजा लोग पैदल चलकर स्टेडियम तक पहुंचे। लोगों को अंदर घुसने के लिए काफी इंतेजार करना पड़ा क्योंकि सुरक्षाकर्मी उनकी गहन तलाशी ले रहे थे।
रैली स्थल पर भाजपा के समर्थक नाचते, ढोल बजाते और बांसुरी बजाते देखे गए। इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी तो उत्साहित भीड़ शोर मचाने लगी। “हम बारामूला में गृह मंत्री का स्वागत करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
(जी.एन.एस)