परसाही गांव में शराब पीने से दो सगे भाई समेत तीन की मौत हो गयी
हालांकि, पहले के दो मामलों में शराब में जहर मिलाया गया था. पुलिस कह रही है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
जांजगीर-चांपा. अकलतरा के परसाही गांव में शराब पीने से 2 भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. साढ़े तीन महीने में जिले में यह तीसरी घटना है, जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है |
जानकारी के मुताबिक,
परसाही गांव में संजय सांडे, संतकुमार सांडे और जितेंद्र सांडे ने शराब पी थी, जिसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई और अकलतरा अस्पताल ले जाने पर दो सगे भाई संजय सांडे और जितेंद्र सांडे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. , जबकि तीसरे व्यक्ति जीतेंद्र सांडे को बिलासपुर रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं
क्योंकि जिले में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. 15 मई को रोगदा में सेना के जवानों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, इसके बाद 31 अगस्त को अमोदा गांव में 2 लोगों की मौत हो गई. अब परसाही गांव में शराब पीने से 2 सगे भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पहले के दो मामलों में शराब में जहर मिलाया गया था. पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चलने की बात कह रही है।