वज्रपात का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रोहतास : बिहार के अलग-अलग जिलों में बारिश और वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश और वज्रपात के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच आज सुबह रोहतास जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बारे में मृतक के परिजन सोनू यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह हीरामन यादव अपनी भैंस को चराने गए हुए थे। इस दौरान उन्हें बारिश के बाद बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी।
इसी बीच हीरामन यादव भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों द्वारा हीरामन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक दिनारा थाना के अंतर्गत गोपपुर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय हीरामन यादव बताए जा रहे हैं।
(जी.एन.एस)