टीकमगढ़ पुलिस ने ₹3000 के ईनामी आरोपी को लिया गया पुलिस अभिरक्षा में

टीकमगढ़

पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिह मण्डलोई के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में  फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।

अपराध का विवरण पलेरा पुलिस द्वारा फरियादी गुमनाम के द्वारा अपनी नाबालिक लडकी को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट की गई थी जिस पर थाना पलेरा मे अप.क्र. 323/24 धारा 137(2) वीएनएस का पंजीबद्ध कर अपहता की तलाश की गई।

उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ द्वारा  अज्ञात आरोपी के विरुध्द ₹3000  का ईनाम घोषित किया गया था।

कार्यवाही थाना पलेरा की पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर  माननीय न्यायालय मे कथन कराए गए जिसमें पीडिता ने अपने कथनो मे नवालिग आरोपी द्वारा बुरा काम करने संबंधी कथन दिए । प्रकरण मे धारा 64(1),64(2)(एम), 87 वीएनएस 5/6 पोक्सो एक्ट का ईजाफा करते हुए प्रकरण मे आरोपी नावालिग बालक के नाम का ईजाफा करते हुए आरोपी नावालिग बालक की तलाश की गई जिसे दिनांक 20.11.24 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय टीकमगढ पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा, उपनिरी. एन.डी. कौदर, प्रआर 296 ग्यासी यादव, प्रआर 132 रमाशंकर कुशवाहा, आर 678 लक्ष्मण पटेल, आर. 702 अजय अहिरवार, आर 463 प्रवेन्द्र पटेल, आर. 334 अनूप अनुरागी, आर. 478 नरेन्द्र पटेल, मआर. 651 नीतू विश्वकर्मा, मआर. 749 मोनिका मुबेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button