छत्तीसगढ़ और एमपी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की AAP ने किसे दिया टिकट, देखें पूरी लिस्ट
सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से विवाद के बीच आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में दोनों जगह 10-10 लोगों के नाम हैं.
दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने इस साल के अंत में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। फिलहाल, पहली सूची में दोनों राज्यों में केवल 10-10 नामों की घोषणा की गई है। आप ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आप उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इन सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ। इस बार झाड़ू चलेगी.’ आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की सूची में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और किसान नेता तेजराम विद्रोही का नाम भी शामिल है |
छत्तीसगढ़ की पहली लिस्ट
विधानसभा सीट प्रत्याशी का नाम
- दंतेवाड़ा बालू राम भवानी
- नारायणपुर नरेन्द्र कुमार नाग
- अकलतरा आनंद प्रकाश मिरी
- भानुप्रतापपुर कोमल हुपेंडी
- कोरबा विशाल केलकर
- राजिम तेजराम विद्रोही
- पत्थलगांव राजा राम लकड़ा
- कवर्धा खड़गराज सिंह
- भटगांव सुरेन्द्र गुप्ता
- कुनकुरी लेओस मिंज
मध्य प्रदेश की लिस्ट
दूसरी ओर मध्यप्रदेश की सूची जारी करते हुए AAP ने एक्स पर लिखा, ‘मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की हमारी पहली सूची. हमारे सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई, और अभियान के लिए शुभकामनाएं’ |
विधानसभा सीट प्रत्याशी का नाम
- सेवढ़ा संजय दुबे
- गोविन्दपुरा सज्जन सिंह परमार
- हुजूर डॉ. रविकांत द्विवेदी
- दिमनी सुरेश सिंह तोमर
- मुरैना रमेश उपाध्याय
- पेटलावद कोमल दामोर
- सिरमौर सरिता पांडे
- सिरोंज आई एस मॉरी
- चुरहट अनेंद्र गोविंद मिश्रा
- महाराजपुर राम जी पटेल
दिल्ली में चल रही है जुबानी जंग
आपको बता दें कि आप इंडिया गठबंधन में शामिल है और दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में टिकट बंटवारे को लेकर उसकी कांग्रेस से खींचतान भी चल रही है. इन राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर भी दिक्कत आ सकती है. दरअसल, हाल ही में दिल्ली में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. इसकी शुरुआत लोकसभा चुनाव की तैयारियों से हुई. अगस्त में दिल्ली के कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक की थी |
इसके बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, ”तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली कांग्रेस की बैठक में संगठन की कमियों और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. हमें सातों सीटों पर मजबूती से काम करने का निर्देश दिया गया है. गठबंधन बनाना है या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन हमें सातों सीटों पर तैयारी करने को कहा गया है.” इसके बाद कांग्रेस के एआईसीसी दिल्ली मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, ”बैठक आयोजित की गई थी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।