आज रामलला की नगरी में रहेंगे सीएम योगी, अभिषेक को लेकर चल रही तैयारियों का करेंगे निरीक्षण.
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे.
अयोध्या: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और उससे जुड़े अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. योगी आदित्यनाथ गुरुवार को करीब साढ़े चार घंटे तक अयोध्या में रहेंगे.
तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11:30 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचेंगे
11.45 बजे हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. 11:50 बजे रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे. 12:00 बजे राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण करेंगे. 12:00 से 1:00 बजे तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी
लगभग पूरीआपको बता दें कि भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इसके लिए 22 जनवरी को 12.20 बजे का समय तय किया गया है। यह कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में होगा। इसके लिए अयोध्या में तेजी से निर्माण कार्य पूरे किये जा रहे हैं. इसके अलावा उद्घाटन समारोह की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही हैं |