लोकमाता देवी अहिल्याबाई की आज है 228वीं पुण्य तिथि, इंदौर की सड़कों पर दिखे योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल
योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर को इंदौर और उज्जैन का दौरा करने वाले हैं. इस बीच योगी का हमशक्ल भी इंदौर पहुंच गया है. मंगलवार को उन्होंने राजवाड़ा पर जनता से बात की.
इंदौर: लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्य तिथि पर आज सुबह उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। आज अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब इंदौर आएंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने भी जा रहे हैं। लेकिन उनके आने से पहले ही इंदौर की सड़कों पर उनके हमशक्ल को देखकर लोग हैरान रह गए. दरअसल, राजवाड़ा पर हूबहू योगी आदित्यनाथ जैसे दिखने वाले हमशक्ल विजेंद्रनाथ योगी कोदेख लोगों ने उन्हें योगी आदित्यनाथ ही समझ लिया। जब वह उनके करीब गए तो पता चला की वह योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले उनके हमशक्ल है।
योगी आदित्यनाथ आज इंदौर दौरे पर रहेंगे जानकारी के मुताबिक
योगी आदित्यनाथ 13 सितंबर को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर जाने वाले हैं. इस बीच योगी का हमशक्ल भी इंदौर पहुंच गया है. मंगलवार को उन्होंने राजवाड़ा पर जनता से बात की. आगामी चुनाव को लेकर विजेंद्रनाथ योगी का कहना है कि इस बार चुनाव में नए चेहरों को मौका दिया जाना चाहिए. गरीब वर्ग को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. देश में गरीबों का उत्थान होना चाहिए |
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पहले चाय बनाते और बेचते थे, लेकिन आज वह पूरी तरह से देश को संभाल रहे हैं और देश को आगे बढ़ा रहे हैं. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी एक ऊंचे पद पर हैं और वह भी रिक्शा चलाते थे। उसी प्रकार गरीब वर्ग के लोगों को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस बार कई वर्षों से विधायक रहे लोगों की जगह नए चेहरों को मैदान में उतारा जाए |
लोकमाता अहिल्या बाई की पुण्यतिथि पर किया गया प्रतिमा पर माल्यार्पण
देवी अहिल्या बाई होल्कर की 228वीं पुण्य तिथि पर राजवाड़ा स्थित माता अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा का केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पूजन-अर्चन किया गया और मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इसके बाद परंपरा के अनुसार महापौर ने पूर्व सांसद और मां अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को 5 लाख रुपए का अनुदान चेक दिया। इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान, कंचन गिदवानी, रूपाली पेठारकर, राजेश गेंदर अन्य पार्षद एवं अन्य उपस्थित थे।