आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का है अंतिम दिन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम और पांचवा दिन है। सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई। सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
भाजपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर छपरा शराब कांड में मृतक परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते नजर आए। भाजपा विधायकों का कहना था कि जिस तरह से 2016 गोपालगंज में जहरीली शराब से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया गया था। उसी तरह छपरा शराब कांड में मृतक परिवारों को सरकार मुआवजा दे।
(जी.एन.एस)