आज उत्तर प्रदेश भारत सरकार की अनेक योजनाओं में पहले स्थान पर है : सूर्य प्रताप शाही

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

समारोह में कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक उपलब्धियों के मुकाम को छू रहा है। सीएम योगी गाजियाबाद से देवरिया तक उत्तर प्रदेश को पूरे देश में नंबर वन बनाने में जुटे हुए हैं। श्री शाही ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश भारत सरकार की अनेक योजनाओं में पहले स्थान पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल किसान सम्मान निधि की जो धनराशि किसानों के खातों में अंतरित की है, उसका पांचवा हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश को मिला है। हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन उत्कृष्ट है। कृषि मंत्री ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक खेती को लेकर जो कार्य शुरू किए गए हैं उसकी प्रशंसा पीएम मोदी ने भी की है। यूपी सरकार ने अपने कार्यकाल में 1.78 लाख करोड़ रुपए गन्ना मूल्य का भुगतान कर कीर्तिमान स्थापित किया है। यह सरकार किसानों की आय दोगुनी, तीन गुनी करने में जुटी हुई है।

इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्यमंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम, देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा, कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया गिरीश चंद्र तिवारी, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र, सभाकुंवर, दीपक कुमार मिश्र ‘शाका’, जयप्रकाश निषाद, डॉ असीम कुमार, मोहन वर्मा, विवेकानंद पांडेय, एलएलसी डॉ रतनपाल सिंह, पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह आदि मौजूद रहे।

143 विकास कार्यों का शिलान्यास व 90 का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 143 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 90 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण संपन्न हुआ। इसमें पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 155.93 करोड़ रुपये की लागत वाली 119 परियोजनाओं का शिलान्यास व 120.43 करोड़ रुपये के 41 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने कृषि एवं क्रीड़ा विभाग की 7.52 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 2.40 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। पथरदेवा में आयोजित समारोह से ही मुख्यमंत्री जनपद के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए 33.59 करोड़ रुपये की लागत वाले 22 विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए 157.17 करोड़ रुपये से हुए 46 कार्यों को जनता को समर्पित किया।

स्टालों का अवलोकन कर कराया दो बच्चों का अन्नप्राशन
मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक विराट किसान मेला का शुभारंभ करने के साथ ही यहां लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया। इन स्टालों पर विभिन्न प्रकार की सब्जियों, फलों व अन्य फसलों तथा कृषि उत्पादों को लेकर चर्चा की। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को भी देखा और बच्चों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोद में लेकर दुलार करते हुए दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया और उन्हें उपहार स्वरूप खिलौना दिया।

फार्म मशीनरी बैंक के लिए किसान वेदव्यास सिंह को मिला 12 लाख का अनुदान
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने न्यू किसान सेवा समिति के संचालक वेदव्यास सिंह को फॉर्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु योजना लागत का 80 प्रतिशत (12 लाख रुपये) के अनुदान स्वीकृति का प्रमाण पत्र सौंपा। किसान चंडी प्रसाद को सोलर पंप के लिए 60 प्रतिशत अनुदान स्वीकृति का प्रमाण पत्र मिला। जबकि त्रिभुवन नारायण सिंह, कन्हैया कुमार व गौतम मिश्रा को निशुल्क बीज का लाभ प्राप्त हुआ। सीएम योगी ने एक हेक्टेयर भूमि पर 70 से 80 कुंतल खाद्यान्न उत्पादन करने वाली गोरखपुर की कोयला देवी को विशेष रूप से सम्मानित किया। उनके कार्यों का उल्लेख मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भी किया।

मुख्यमंत्री ने पूरा किया आवास का सपना
मंच से सीएम योगी ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों की प्रतीकात्मक चाबी व आवास आवास स्वीकृत होने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

उद्योग विभाग के लाभार्थियों को मिला लोन, दो को टूलकिट
सीएम योगी ने उद्योग विभाग की तरफ से चयनित लाभार्थियों में ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया तथा टूलकिट सौंपा। ओडीओपी के तहत संजय मिश्रा को रेडीमेड गारमेंट उद्यम के लिए 45 लाख, फर्नीचर उद्योग के लिए कमर रजा को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख का लोन स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री ने ओडीओपी योजना के अंतर्गत वर्षा श्रीवास्तव को टूलकिट प्रदान किया।

खेल एवं कला के मेधावियों को किया पुरस्कृत
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से खेल एवं कला के मेधावियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। सेवाश्रम शिक्षा समिति जवाहर नगर बांकी के 11वीं के छात्र एवं खो-खो इंडिया टीम 2022 के खिलाड़ी मुकेश मौर्य को प्रशस्ति पत्र देकर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।इसी क्रम में सीएम ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में अलग अलग वर्गों में सर्वश्रेष्ठ चयनित 11 छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। माध्यमिक वर्ग में शाहिना खातून (कक्षा 11), रूपेश पटेल (कक्षा 10), अमित कुशवाहा (कक्षा 10), पूजा पटेल (कक्षा 12), श्वेता यादव (कक्षा 12), उच्च प्राथमिक स्तर पर मुस्कान (कक्षा 8), आंचल शर्मा (कक्षा 8), चांदनी शर्मा (कक्षा 7), तथा प्राथमिक स्तर पर राधिका (कक्षा 5), संगम गौतम (कक्षा 4) व साधना (कक्षा 4) को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त हुआ। इन सभी को प्रशस्ति पत्र के साथ पेंटिंग किट, स्मृति चिन्ह व 1100 रुपए नगद भी प्रदान किया गया

उत्कृष्ट कार्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सफाईकर्मियों को सम्मानित किया सीएम ने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्कृष्ट कार्य हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सीता जायसवाल, गीता शर्मा, शांति विश्वकर्मा व सफाईकर्मियों दुर्गेश कुमार, नारद प्रसाद व राकेश कुमार भारती को भी सम्मानित किया।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button