Top Cleanliness Cities India 2024: इंदौर लगातार सातवें साल स्वच्छता की नंबर वन की दौड़ में आगे,बुधनी सहित ये छह शहर होंगे सम्मानित…
Swachh Survekshan 2023: स्वच्छता में मप्र को बढ़त, इंदौर को 7 Star, भोपाल सहित ये छह शहर भी होंगे सम्मानित, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव एवं नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के नागरिकों को इस उपलब्धि पर दी बधाई।
- 11 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा
- ये छह शहर होंगे सम्मानित
- इंदौर को सात सितारा शहर और भोपाल को पांच सितारा शहर का दर्जा मिला
- स्वच्छता हमारे लिए एक संकल्प : कैलाश विजयवर्गीय
भोपाल Swachh Survekshan 2023: केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के नतीजों की घोषणा कर दी है। स्वच्छता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने फिर प्रगति की है। इंदौर, भोपाल, महू कैंट, अमरकंटक, नौरोजाबाद और बुधनी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश को स्वच्छ राज्य के रूप में भी सम्मान मिलेगा। शनिवार देर रात जारी स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजों में खुले में शौच मुक्त ओडीएफ और कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग के नतीजे भी जारी किए गए हैं.
11 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश के 378 शहरों ने भाग लिया। स्वच्छता सम्मान 11 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मा द्वारा दिया जाएगा। प्रदेश में ओडीएफ डबल प्लस प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले निकायों की संख्या अब 361 हो गई है। पिछले वर्ष तक यह 324 थी।
ये छह शहर होंगे सम्मानित
इस वर्ष राज्य के छह शहरों को जल प्रबंधन के लिए प्रतिष्ठित वाटर प्लस प्रमाणन प्राप्त हुआ है। पिछले साल मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल शहरों को ही यह सम्मान मिला था. अब प्रदेश के इंदौर, भोपाल, देवास, उज्जैन, ग्वालियर, बुधनी और धरमपुरी शहरों को यह सम्मान मिला है।
इंदौर को सात सितारा शहर और भोपाल को पांच सितारा शहर का दर्जा मिला
राज्य में खुले में शौच को स्थायी रूप से रोकने के लिए राज्य के पांच लाख 79 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय तैयार कर उपलब्ध कराये गये हैं. राज्य में 2500 से अधिक सार्वजनिक शौचालय परिसरों का भी निर्माण किया गया है। इसी प्रकार कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में मध्य प्रदेश के 158 शहरों को प्रमाणन प्राप्त हुआ है। पिछले साल केवल 99 शहरों को ही यह सर्टिफिकेशन मिला था। इंदौर को सात सितारा शहर और भोपाल को पांच सितारा शहर का दर्जा मिला है।
ल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उपलब्धियों पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है।
स्वच्छता हमारे लिए एक संकल्प : कैलाश विजयवर्गीय
विजयवर्गीय राज्य के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि स्वच्छता हमारे लिए एक संकल्प है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर इस संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।’ हमारे शहर लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे स्वच्छता मित्रों, आम नागरिकों और जन-प्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह से प्रदेश की स्वच्छता में सहयोग दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हम प्रदेश की स्वच्छता, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सिर्फ एक शुरूआत है, हमें इसके लिए मिलजुलकर और लगातार प्रयास करना होंगे।