Traffic Index Ranking: टॉमटॉम यातायात सूचकांक के टॉप 10 में भारत के दो शहर
इस सूची में दिल्ली 44वें नंबर पर है और मुंबई 53वें नंबर पर
दिल्ली,Traffic Index Ranking: भारत की तकनीकी राजधानी बेंगलुरु डच जियोलोकेशन टेक्नोलॉजी फर्म टॉमटॉम द्वारा प्रकाशित वार्षिक यातायात सूचकांक में छठे स्थान पर है। यह सूचकांक विभिन्न देशों के शहरों में यातायात की स्थिति के बारे में बताता है। इसके साथ ही यह सूचकांक वाहन की औसत गति, यात्रा समय और भीड़भाड़ के स्तर का भी खुलासा करता है।
टॉप 10 में भारत के दो शहर
प्रत्येक शहर के लिए, टॉमटॉम ने वर्ष 2023 में नेटवर्क पर लाखों किलोमीटर की यात्रा करने में लगने वाले समय से प्रति किलोमीटर औसत ट्रैफ़िक समय की गणना की।इस लिस्ट में टॉप 10 में भारत के दो शहरों के नाम हैं.
लिस्ट में बेंगलुरु छठे और पुणे…
2023 में भारत की टेक कैपिटल की लिस्ट में बेंगलुरु छठे और पुणे सातवें नंबर पर है. 2023 में बेंगलुरु में प्रति 10 किलोमीटर पर औसत ट्रैफ़िक समय 20 मिनट और 10 सेकंड है। जबकि टॉमटॉम इंडेक्स के मुताबिक पुणे में यह समय 27 मिनट 50 सेकेंड का था.
इस सूची में दिल्ली और मुंबई…
इस सूची में दिल्ली 44वें नंबर पर है और मुंबई 53वें नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में दिल्ली में प्रति 10 किलोमीटर की दूरी तय करने का औसत समय 21 मिनट और 40 सेकंड था. जबकि मुंबई में यह समय 21 मिनट 20 सेकेंड था.