Train Accident In Jamtara: झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक हादसा,ट्रेन में लगी आग…
झारखंड के जामताड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जामताड़ा-करमाटांड़ के कालझारी के पास ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की जान चली गयी.
झारखंड , Train Accident In Jamtara: झारखंड के जामताड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जामताड़ा-करमाटांड़ के कालझरियास के पास ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई घायल हो गए. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा जामताड़ा-करमाटांड़ के कालझरिया के पास हुआ |
#WATCH
एक और रेल दुर्घटना।झारखंड: जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के कई यात्रियों को कुचल दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/rarQzacrsD
— Anand Prakash (@anand11_du) February 28, 2024
रेलवे प्रशासन, रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
झारखंड | जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया। कुछ मौतों की सूचना मिली है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं: उपायुक्त, जामताड़ा
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
कैसे हुआ हादसा
आग लगने की सूचना मिलने के बाद अंग एक्सप्रेस को अचानक रोक दिया गया. आग लगने की खबर सुनते ही यात्री ट्रेन से कूद पड़े. वे जैसे ही ट्रैक पर कूदे, सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन की चपेट में आ गये. जामताड़ा के उपायुक्त ने कहा कि कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया. कुछ मौतों की सूचना मिली है. मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मौके पर मेडिकल टीमें और एंबुलेंस पहुंच गई हैं.