Trending
Train Accident: अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट मालगाड़ी से टकरा गई
तुरंत रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया. घायलों को उपचार के लिए अजमेर स्टेशन ले जाया गया है।
अजमेर, Train Accident: राजस्थान के अजमेर में बीती रात एक ट्रेन हादसा हो गया. मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए।
घटना रात 1:10 बजे की बताई जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक
मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे पटरी से उतरने की खबर है. तुरंत रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया. घायलों को उपचार के लिए अजमेर स्टेशन ले जाया गया है।
#Jaipur अजमेर के मदार में ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, 12548 साबरमती (अहमदाबाद)-आगरा ट्रेन में हादसा@RailMinIndia @kashiram_journo #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/cZ6XiDvFqV
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 18, 2024
यहां देखिए रद्द हुई 6 ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।
2 ट्रेनों के बदले गए मार्ग
- गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
- गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)