अमित शाह का दौरा रद्द होने पर सीएम बघेल ने कसा तंज, कहा- ऐसे शुरू हुआ तो इसका अंत क्या होगा?
दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जगदलपुर होते हुए दंतेवाड़ा पहुंचना था लेकिन सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और बेहद खराब मौसम के कारण उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा.
रायपुर. भाजपा की परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सफर की शुरुआत ऐसी हो, उसका अंत कैसे होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में अमित शाह का अनुभव अच्छा नहीं है. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत ख़राब हो गई. शाह की दुर्ग रैली फ्लॉप रही. जब हम आरोप पत्र जारी करने आये तो कोई लोग नहीं आये और हॉल खाली था. अब बस्तर में भीड़ की कमी की जानकारी मिलने के बाद दौरा ही रद्द कर दिया गया. इसकी शुरुआत का क्या हस्र हुआ, सब देख रहे हैं।
सीएम बघेल ने कहा कि अमित शाह आज परिवर्तन यात्रा के लिए दंतेवाड़ा आए और जब उन्हें पता चला कि भीड़ नहीं आ रही है तो उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया. आपको बता दें कि दंतेवाड़ा से शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जगदलपुर होते हुए दंतेवाड़ा पहुंचना था लेकिन सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और बेहद खराब मौसम के कारण उन्हें दौरा रद्द करना पड़ा |
मंत्री स्मृति ईरानी भी परिवर्तन यात्रा में शामिल नहीं हुईं
अमित शाह की जगह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी दिल्ली से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुईं। लेकिन जब उनका चार्टर विमान मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचा, तब तक दंतेवाड़ा में एक आमसभा के बाद परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हो चुका था। 25 मिनट बाद करीब पौने पांच बजे स्मृति ईरानी एयरपोर्ट से बाहर निकले बिना ही कोलकाता के लिए रवाना हो गईं |



