तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गोंडा।जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के दर्जी कुआं मनकापुर मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे हुये सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई ।सूचना पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेज दिया ।बताया जाता है कि,तीनो युवक एक ही गाँव के थे और मजदूरी के सिलसिले में मुख्यालय जा रहे थे।वहीं दुर्घटना की सूचना गाँव में पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मोतीगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती इमिलिया गांव निवासी तीन युवक मेहनत मजदूरी के सिलसिले में बाइक से अपने घर से निकले थे कि फरेंदा सुहास पेट्रोल पंप के पास जैसे ही पहुंचे की गोंडा की तरफ से आ रही एक बोलेरो कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे मनकापुर की ओर से गोंडा की ओर जा रही रोडवेज बस में भिड़ गये जिससे मौके पर ही अरुण कुमार पुत्र राम भजन उम्र 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई वहीं घायल प्रदीप कुमार पुत्र सुदामा तथा सदानंद पुत्र बृजमोहन को गंभीर चोटें आई जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए इलाज के लिए गोंडा ले जाते समय एक युवक की दर्जी कुआं के पास तथा दूसरे की जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। मोतीगंज पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर मारकर बोलेरो फरार हो गई और बस को कब्जे में ले लिया गया है तथा घटनास्थल अरुण कुमार की मौत हो गई वहीं घायलों को अस्पताल ले जाते समय एक के रास्ते में तथा एक की अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया!