प्रताड़ना से परेशान होकर बहू ने मासूम बेटे के साथ कर लिया अग्निस्नान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दाहोद : कुछ दिन पहले दाहोद जिले के झालोद तालुका के मोटी हांडी गांव में सास के प्रताड़ना से परेशान होकर बहू ने अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ अग्निस्नान कर लिया था। इस हादसे में महिला की मौत हो गई थी जबकि बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल लिमड़ी पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
22 अप्रैल को झालोद तालुका के मोटी हांडी गांव की रहने वाली आशाबेन सागरभाई निनामा ने अपनी मौसी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर अपने दो- साल के बेटा सारांश के साथ खुद को आग के हवाले कर लिया था। जिसके बाद मां और बेटे को इलाज के लिए वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बेटा सरांश जीवन और मौत के बीच गंभीर हालत में था, जबकि आशाबेन की इलाज के दौरान मौत हो गई। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि बेटा सारांश भी जिंदगी का जंग हार गया। इस संबंध में मृतक आशाबेन के पिता ने उसकी सास समीलाबेन सुरतनभाई निनामा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
(जी.एन.एस)