TRS कॉलेज की छात्राओं के वायरल वीडियो से हड़कंप, प्रिंसिपल करेंगी कार्रवाई

रीवा
मध्य प्रदेश के रीवा के गवर्नमेंट ठाकुर रणमत सिंह (TRS) कॉलेज की प्रिसिंपल अर्पिता अवस्थी ने छात्राओं के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें छात्राओं के वीडियो वायरल होने की खबर अभी ही मिली है कि इस तरह से लड़कियों के द्वारा रील बनाकर पोस्ट की गई है.
उन्होंने कहा कि इस चीज को बहुत गंभीरता से लेते हुए जो इन लड़कियों के फोटोग्राफ्स हैं उसका पूरा मिलान करके पता करेंगे कि किस क्लास की हैं ये लड़कियां और इन्होंने इस तरह की हरकत क्यों की है.
उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला हम अनुशासन समिति को देंगे. इस मामले में हम अभिभावकों को भी बुलवाएंगे और हम चाहेंगे कि इस तरह की लड़कियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. जिससे कि ये इस तरह की हरकतें कॉलेज में न करें क्योंकि हमलोगों ने बहुत मुश्किल से अपने कॉलेज में अनुशासन स्थापित किया है और इस तरह की घटनाओं से बहुत ही प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा.
प्रिसिंपल ने कहा कि हम चाहेंगे कि इनकी पहचान की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में ब्लू और ब्लैक का कॉम्बिनेशन किसी भी कक्षा का नहीं है इसलिए पहले इस बात की तहकीकात करेंगे कि ये हमारे यहां की हैं या नहीं और यदि ये हमारे यहां की पाई जाती हैं तो कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई हम करेंगे.