टीवीएम मोटर्स के प्रबंध निदेशक ने तिरुमला देवस्थान को दिया एक करोड़ रुपए का दान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
तिरुपति : आंध्र प्रदेश में तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंक्टेश्वर के मंदिर को टीवीएम मोटर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) सुदर्शन वेणु ने एक करोड़ रुपए का दान दिया है। मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकट धर्मा रेड्डी ने बताया कि सुदर्शन की ओर से यहां आए परिवार के एक सदस्य ने एक करोड़ पांच लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा है।
श्रद्धालु ने टीटीडी से दान की इस राशि का इस्तेमाल मंदिर द्वारा संचालित श्री पद्मावती चिल्ड्रेन हार्ट केयर अस्पताल के विकास पर करने का अनुरोध किया है। इस बीच, हैदराबाद की जीवीए इंफ्रा ने भी तिरुपति मंदिर को एक करोड़ रुपS का दान दिया है। कपंनी ने मंदिर प्रबंधन से इस राशि को उसके श्री बालाजी आरोग्य वराप्रसादनी योजना के वित्तपोषण में खर्च करने का अनुरोध किया है। अधिकारी ने बताया कि इस योजना से जरूरतमंदों और गरीबों को चिकित्सा सुविधा दी जाती है।
(जी.एन.एस)