एलन मस्क ने कमान संभालने के बाद ट्विटर में उथल-पुथल, सभी बोर्ड डायरेक्टर्स को हटा दिया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्विटर का नया मालिक बनने के बाद कंपनी में उथल-पुथल मची हुई है। अब ट्विटर के विज्ञापन और सेल्स विभाग की प्रमुख सारा पर्सनेट ने भी कंपनी से अपना संबंध खत्म कर लिया है। सारा ने ट्वीट कर बताया कि वो पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे चुकी हैं।
एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया था। मस्क के इस फैसले के बाद ही सारा ने भी कंपनी छोड़ने का फैसला किया। सारा ट्विटर में चीफ कस्टमर अधिकारी भी थीं।
एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर की कमान संभाली थी। इसके बाद वो एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले चुके हैं। एक दिन पहले ही 31 अक्टूबर को उन्होंने कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स को हटा दिया था। इसके बाद अब मस्क कंपनी के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं।
(जी.एन.एस)