अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में की है भारी कटौती, जिससे देश के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास पर लगा प्रश्न चिन्ह : शाले मोहम्मद

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जयपुर : अल्पसंख्यक मामलात एवं वक़्फ़ मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने गुरूवार को आम बजट—2023 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस वर्ष अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में केंद्र सरकार ने भारी कटौती की है। जिससे देश के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आने वाले वित्त वर्ष के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय के लिए बीते साल के मुकाबले लगभग 38 फीसदी कम बजट का प्रावधान किया है अर्थात अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में कटौती की है, इसमें अल्पसंख्यक समुदायों में निराशा छाई है।

केन्द्रीय बजट के संबंध में अपनी प्रति​​क्रिया व्यक्त करते हुये हुए श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि बजट में कटौती करने से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को जो स्कॉलरशिप दी जाती थी उस पर भी गहरा असर पड़ेगा। कौशल विकास प्रशिक्षण स्कीम नई मंजिल, उस्ताद का बजट भी 47 करोड़ से घटाकर 10 लाख कर दिया गया है। प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का पैसा भी घटाया गया है। उन्होंने कहा कि बजट घटाने से छात्रों की छात्रवृति, शैक्षिक ऋण सहित तमाम प्रकार की योजनाओं पर असर पड़ेगा जो कि बहुत निराशाजनक है।There has been a huge cut in the budget of the Ministry of Minorities, due to which there is a question mark on the development of the minority community of the country: Shale Mohammad

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button