शीत की बयार तेजी पर, बिगड़ रही है रहवासियों की हालत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र : सोनाञ्चल उत्तरप्रदेश और सीमावर्ती चार अन्य प्रांतों की सरहदों के बाशिंदों , जंगली इलाकों के रहवासियों की बिगड़ रही हालत में शीत की बयार तेजी पर है जिससे ठण्ड से लुढ़का पारा जो वनाच्छादित क्षेत्रों में पहुँचा सात डिग्री तक। सोनाञ्चल वनांचल की कैमूर घाटी और महानद शोण तथा अन्य नदियों के कछारों पर बसी आबादी में तापमान और भी नीचे पहुंचा है।आने वाले वक़्त में तापमान की और गिरावट आने की प्रबल संभावना दिख रही रहवासियों को।खास बात है कि सोनभद्र देश का इकलौता जिला है जहाँ पाँच प्रान्त मिलते हैं और उत्तरप्रदेश के इस अंतिम जनपद के इलाका वनप्रांत कहा जाता है तो नदियों के कगारों – कछारों , कैमूर पर्वतश्रेणी की उपत्यकाओं में अनेकों गाँव बसे हैं जहाँ बहुत जल्दी ठण्ड बढ़ने लगती है तो सरहदी प्रदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ , झारखंड और बिहार के सोनभद्र से सटे परिक्षेत्रों में भी नद-नदी, नाले, कैमूर पर्वतमाला ही चंहुओर आच्छादित है जहाँ सोनभद्र के पहाड़ी इलाकों की तर्ज पर ही ठण्ड बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है और पारे में गिरावट हर जगह दर्ज हो रही है।
(जी.एन.एस)