बरेली के दो तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ रुपए की अफीम बरामद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर। एस, आनन्द के निर्देश पर जनपद मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के लिए चलाए जा रहे अभियान में जनपद बरेली के दो तस्कर गिरफ्तार तीन करोड़ रुपए की अफीम बरामद।
प्रवीण कुमार सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में व0 उ0 सतीश कुमार, हे0 कां0 तय्यब अली, हे0 कां0 प्रमोद कुमार, हे0 कां0 जितेंद्र कुमार आदि पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हुलास नगला फाटक फ्लाईओवर के आगे तस्लीम निवासी ग्राम कोनी थाना भूता जनपद बरेली, शाकिर निवासी ग्राम बदारतपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली को 1500 ग्राम अफीम शाकिर 1500 ग्राम अफीम तस्लीम कुल 3 किलो अफीम के साथ किया गिरफ्तार बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोग मेहसर एवं मेहसर उर्फ पीके नि0 ग्राम बदारपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली से माल लाकर पंजाब में जाकर रोड किनारे बने होटल ढाबों पर सप्लाई करते हैं पंजाब में अफीम की बहुत डिमांड है हम लोग मोटरसाइकिल को किसी भी ढाबे पर खड़ी करके पंजाब जाने वाले ट्रक में बैठकर पंजाब जाते हैं ट्रक में आसानी से अफीम को छुपा ले जाते हैं जिसे पकड़े जाने का भय नहीं रहता पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर कटरा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।