नकली चांदी के जेवर बेचकर ठगी करने वाले दो महिला और एक पुरुष गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : नकली चांदी के जेवर बेचकर ठगी करने वाले दो महिला सहित पुरुष गिरफ्तार थाना चौक कोतवाली महेंद्र ज्वैलर्स की दुकान पर मोबिन जनपद मुजफ्फरनगर, तबस्सुम जनपद सहारनपुर, सानिया जनपद मुजफ्फरनगर नकली चांदी के आभूषण बेचने के लिए गए दुकनदार को शक होने पर आभूषणों की जांच की तो उस में चांदी नही थी,दुकान दार ने पुलिस को सूचना दी, योगेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक चौक कोतवाली के नेतृत्व में व0 उ0 नि0 कुलदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ पुरुष सहित तीनो लोगों को किया गिरफ्तार11,जोड़ी पायल, 1 बचकाना कड़ा,1,गले की चैन, 7800 रुपए बरामद कर भेजा जेल।सुधीर जायसवाल एसपी सिटी ने बताया कि कल थाना चौक क्षेत्र के सर्राफा बाजार में महेंद्र ज्वेलर्स की दुकान पर 2 महिला एक पुरुष चांदी के जेवर बेचने के लिए कहते दुकानदार को शक हुआ तो उसने जेबर की जांच की तो उसमें चांदी नहीं थी दुकानदार ने थाना चौक कोतवाली पर तहरीर दी और पुलिस ने मोबिन जनपद मुजफ्फरनगर सहित दो महिलाओं को किया गिरफ्तार,अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।