चोरी की दो स्कूटी के साथ, दो युवक गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : जिला अस्पताल से 30 नवंबर को हुई स्कूटी चोरी, सदर बाजार पुलिस की बराबर।अमित कुमार पांडे प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व में उ0 नि0 हरकेश सिंह, रोहित कुमार, नितिन कुमार आदि पुलिस टीम ने रोडवेज के पीछे फटकीय के पास से सुभाष उर्फ लल्ला थाना रामचंद्र मिशन, बबलू थाना पुवाया को एक अवैध तमंचा कारतूस चोरी की दो स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार। अखंड प्रताप सिंह क्षेत्रअधिकारी ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे चोरी की दो स्कूटी अवैध तमंचा कारतूस मोबाइल बरामद किया गया है इन दोनों के विरुद्ध थाना सदर बाजार में चोरी के कई मामले दर्ज हैं, गिरफ्तार अभियुक्तों से प्रयास किए जा रहे हैं कि कुछ और बरामद हो सके।