विधायकों की बगावत के चलते चिंतित उद्धव ठाकरे का आह्वान : बागी विधायक मुंबई लौटें और मुझसे बात करें
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : शिवसेना के विधायकों की बगावत के चलते संकट में आई महाराष्ट्र सरकार को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को एक खुली चेतावनी दी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायक मुंबई लौटें और मुझसे बात करें।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि परिवार के मुखिया के नाते मुझे आप लोगों की चिंता है। आप लोगों को कुछ दिनों से कैद करके गुवाहाटी में रखा गया है। आप लोगों के बारे में रोज नई जानकारी मेरे सामने आती है, आप में से कई मेरे संपर्क में हैं।आप लोग दिल से अभी भी शिवसेना के साथ हैं।
उद्धव ने आगे कहा कि मुखिया के नाते में यह ही कह सकता हूं कि अभी बहुत देर नहीं हुई है। आप लोग मुंबई आकर मेरे सामने बैठें और शंकाओं को दूर करें। हम लोग एकसाथ बैठक जरूर कोई रास्ता निकाल लेंगे। शिवसेना ने जो आदर सम्मान आपको दिया है वह कहीं और नहीं मिलेगा।
(जी.एन.एस)