भाजपा के गांव चलो-बस्ती चलो अभियान के तहत विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जावर के वार्ड 8 एवं 9 में आवास योजना के हितग्राहियों से मिले,श्रीराम मन्दिर में की सफाई,आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण

आष्टा । मप्र भाजपा के निर्देश पर भाजपा के स्थापना दिवस से शुरू हुआ गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जावर पहुचे । जावर भाजपा मंडल द्वारा आयोजित गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत जावर नगर परिषद के वार्ड क्र 8 एवं 9 की अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती में पहुचे । भाजपा द्वारा गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने जावर की अनुसूचित जाति की बस्तियों का भ्रमण किया । बस्ती में विधायक ने रहवासियों से योजनाओं का लाभ प्राप्त हितग्राहियों से मप्र शासन की कौन कौन से योजनाओं का लाभ मिला उसकी जानकारी ली एवं उनेह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी । गरीबो को गरीब कल्याण योजनाओ का निशुल्क अनाज योजना का लाभ मिल रहा है,आवास योजना का किस किस को लाभ मिल,किसान सम्मान निधि खाते में आ रही है या नही,सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। बस्ती के लोगो ने योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि जानकारी दी । बस्ती चलो अभियान के तहत विधायक ने जावर नगर परिषद को कहा की वे नगर में जो भी पुराने जीवित जल स्त्रोत कुए,बाबड़ी,तालाब,तलाई आदि हो तो उन्हें जल गंगा संवर्धन योजना के तहत जनभागीदारी से साफ सफाई कराये, गहरीकरण अभियान शुरू करे ।

विधायक ने गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत अनुसूचित जाति की इन बस्ती में निवास रत बच्चों से भी चर्चा कर उनसे पूछा कि वे पढ़ने जाते है। बस्ती में स्तिथ श्रीराम मन्दिर में सफाई कर स्वच्छता अभियान भी शुरू किया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने गाँव चलों बस्ती चलो अभियान के दौरान आज नगर परिषद जावर के वार्ड क्रमांक 8-9 में अजा बस्ती में जाकर हितग्राहियों को आवास योजना के सम्बंध में जानकारी ली,हितग्राहियों से मिले जो आवास मिलने से खुश नजर आये और मोदी जी को धन्यवाद भी दिया । विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बस्ती में स्तिथ श्रीराम मंदिर में सफाई की,नाईपुरा जावर में वार्ड क्रमांक 9 में आंगनबाड़ी भवन का निरक्षण किया।


इस अवसर पर विधायक के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव,पार्षद वीरेन्द्र ठाकुर,मदन विश्वकर्मा,हुक्म विश्वकर्मा, राजपालसिंह ठाकुर,संजय मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता,वार्ड के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे ।

Related Articles

Back to top button