प्लाट व मकान के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले संजय सिंघला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा प्लाट व मकान के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले संजय सिंघला गिरोह के सदस्य/अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143-145/ 2023 धारा 420/406/467/468/ 471/109 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त रवीन्द्र जायसवाल पुत्र स्व0 जगन्नाथ प्रसाद जायसवाल निवासी सुमेरगंज थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी हालपता एसएस 1/548 सेक्टर ए सीतापुर रोड योजना अलीगंज थाना मडियांव जनपद लखनऊ को आज दिनांक-10.04.2023 को चौपुला चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त रवीन्द्र जायसवाल, संजय सिंघला गिरोह का सदस्य है जो संजय सिंगला व उसके अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों से प्लाट/मकान की रजिस्ट्री के नाम पर ठगी करता है।