आदमपुर उपचुनाव : मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
आदमपुर : उपचुनाव के लिए आज मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही जारी है। सुबह 9 बजे तक 10.50 फीसदी मतदान हो गया है। विधायक चुनने के लिए लोग सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
किसी भी हिंसा की आशंका को देखते हुए मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। युवाओं और महिलाओं के साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कई बुजुर्ग व्हीलर चेयर पर बैठकर वोट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
(जी.एन.एस)