प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हवाई कनेक्टिविटी के साथ ही सड़क व रेल मार्ग के निर्माण में तेजी से कार्य हो रहा है : धामी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नैनीताल : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल, सड़क, हवाई सेवा के क्षेत्रों में पूरे देश में तेजी से काम हो रहा है। धामी ने अपने दौरे के दूसरे दिन बागेश्वर में 2198.30 लाख रुपए की 19 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही बैजनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। धामी बागेश्वर जनपद के दौरे पर पधारे। उन्होंने सर्वप्रथम प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मेले का उद्घाटन किया। दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने बागेश्वर में नुमाइशखेत पुल के अलावा बागनाथ मंदिर धर्मशाला व पुननिर्मित भैरव मंदिर का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने बागेश्वर में बस अड्डे का भी उद्घाटन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी के साथ ही सड़क व रेल मार्ग के निर्माण में तेज गति से कार्य किया जा रहा है। ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग रेल परियोजना पर तेज गति से काम हो रहा है तो टनकपुर-बागेश्वर ब्राडगेज रेल लाइन का सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। डोईवाला-गंगोत्री-यमुनोत्री रेल लाइन के सर्वे पर केन्द्र सरकार ने सहमति दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि चारधाम ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग में सुधार किया गया है।
(जी.एन.एस)