अनूठी योजना : ईलाज का सारा खर्च वहन कर रही है सरकार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
निरोगी राजस्थान के संकल्प के साथ ही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वस्थ्य बीमा योजना की जो सौगात दी है, उसके सकारात्मक प्रयासों एवं उल्लेखनीय परिणामों का ग्राफ निरन्तर ऊँचाई पाता जा रहा है।
राज्य की यह योजना जरूरतमन्द गरीबों के लिए सेहत का वह वरदान है, जिसने विपन्न लोगों की इस सबसे बड़ी चिन्ता को हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर दिया है कि ईलाज के लिए पैसों का बन्दोबस्त कैसे होगा। अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बदौलत ईलाज का सारा खर्च सरकार वहन कर रही है, ऐसे में धन के अभाव में ईलाज के मामले में सरकार ने हर किसी को पूरी तरह निश्चिन्त कर दिया है। आम जन के स्वास्थ्य सरोकारों की यह देश भर में अपनी तरह की अनूठी योजना लोकजीवन के लिए भविष्य की जरूरतों को पूरी करने वाली मददगार योजना के रूप में जनप्रियता के सोपान पर भी खरी उतर रही है।
प्रदेश भर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बड़ी संख्या में लाभान्वितों में एक हैं जोधपुर के श्री धनसिंह, जिन्हें इस योजना ने दोहरा लाभ नवाजा है। इस योजना ने अचानक आ पड़ी कठिनाइयों भरी जिन्दगी में फिर से रोशनी कि कतरे भर दिए हैं।
श्रमिक धन सिंह की आजीविका दैनिक मज़दूरी से सामान्य रूप से चल रही थी, की तभी एक दुर्घटना में उसके पैर की हड्डी टूट गयी। एक साधारण परिवार के श्रमिक के साथ हुई इस दुःखद दुर्घटना की मार उसे व परिजनों पर भारी रही। न तो उनके पास महंगे इलाज के पैसे थे और न ही घर-परिवार चलाने के लिए आजीविका का कोई दूसरा स्रोत। आकस्मिक आ पड़ी इस विपदा के बाद धन सिंह के परिवार पर आर्थिक संकट और चिन्ताओं का जो साया मण्डराया वो अलग। ऐसे में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना उनके लिए वरदान बनकर आयी, जिसने धन सिंह को नया जीवन दिया, और वो भी पूरी तरह निःशुल्क।
जोधपुर के डऊकिया हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल रिसर्च सेन्टर (मल्टी स्पेशियलिटी सेन्टर) डॉ. के. आर. डऊकिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वाथ्य बीमा योजना अंतर्गत 57 वर्षीय धनसिंह की पैर एवं कूल्हे की टूटी हुई हड्डी का जटिल ऑपरेशन डॉ. अनिल राठी (एमएस ऑर्थाेपेडिक), डॉ. प्रताप चौधरी व सहयोगी शिशुपाल, प्रकाश, वसीम एवं पूरी टीम द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में नवीन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करते हुए जटिल ऑपरेशन कर टूटी हुई पैर की हड्डी एवं कूल्हे की हड्डी को आपस में जोड़ा गया। यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक एवं निःशुल्क किया गया। उन्होंने बताया की ऑपरेशन के दूसरे दिन ही धनसिंह को अपने पैर पर खड़ा कर दिया। सफल ऑपरेशन के बाद धन सिंह ने अस्पताल एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रति दिली आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार ने उसे नई जिन्दगी दी है जिसे वह हमेशा याद रखेगा। उसके परिवारजन भी इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश सरकार का लाख-लाख धन्यवाद अदा करते नहीं थकते।
डॉ. के. आर. डऊकिया ने बताया कि डऊकिया हॉस्पिटल में प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नियमित रूप से जरूरतमन्द आमजन को मुहैया कराया रहा है। इस योजनान्तर्गत अस्पताल में हृदय, पथरी, प्रोस्टेट, गुर्दा, हड्डी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, स्पाइन सर्जरी एवं अन्य इलाज की नियमित रूप से सुविधाएं उपलब्ध हैं।