अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव औरंगाबाद में उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने दीपक नाम के एक शख्स को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया और मामले की गहनता से जांच में जुट गई।
बता दें कि सोनीपत के औरंगाबाद का रहने वाला दीपक अपने एक साथी के साथ गांव खेवड़ा में फ्लोर मिल चलाता है। बीती देर शाम वह अपनी फैक्ट्री से गांव की तरफ जा रहा था। तभी गांव के स्टेडियम के पास अज्ञात हमलावरों ने उसकी गाड़ी का रास्ता रोका और उसे बाहर निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक की गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों के साथ दिवाली के दिन कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद परिजनों को शक है कि उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
(जी.एन.एस)