यूपी के कारोबारी को उसके दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला, शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौज की, फिर अस्पताल ले गए, मौत के बाद छोड़कर भाग गए
यूपी से छत्तीसगढ़ आए एक पेठा व्यवसायी का अपने साथियों से विवाद होने पर चार लोगों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. जब वह बेहोश हो गया तो चारों उसे अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई के मिलन चौक कैंप-2 में किराए के मकान में रहकर पेठा बेचने वालों के बीच शनिवार रात विवाद हो गया। विवाद के बाद चार लोगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जब वह बेहोश हो गया तो चारों उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और डॉक्टर ने इसे पुलिस केस बताया और पुलिस को सूचना देने को कहा. यह सुनते ही चारों आरोपी शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गए।
जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मृतक के पते के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली. मृतक उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर का रहने वाला था। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के बदांयू के रहने वाले हैं |
पेठा व्यवसायी की हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
कैंट पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में बेचेलाल राठौड़ (30), पुष्पेंद्र राठौड़ (29), अरविंद राठौड़ (29) और अरविंद के बड़े भाई बिरेश राठौड़ (34) निवासी गांव दावागंज जिला बदांयू उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।बिरेश राठौड़ 18 साल से मिलन चौक कैंप-2 में किराए के मकान में रहकर पेठा बनाने और बेचने का काम करता था। उन्होंने ही बाकी लोगों को भी अपने पास बुलाया था. बीरेश और अन्य आरोपियों के साथ विपिन राठौड़ (38) भी रहता था। विपिन राठौर मूलतः ग्राम कटगा थाना जलालबाग जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और वर्ष 2009 में भिलाई आया था।
शराब पीकर गाली-गलौज करना बनी हत्या की वजह
विपिन राठौड़ ने शनिवार की रात ज्यादा शराब पी ली थी और नशे में गाली-गलौज कर रहा था। इसी बात पर उसका चारों आरोपियों से विवाद हो गया. इसके बाद चारों आरोपियों ने विपिन की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दीइससे जब विपिन बेहोश हो गया तो चारों आरोपी उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही चारों आरोपियों के होश उड़ गये. पुलिस को सूचना देने की बात सुनते ही वे वहां से भाग गये |
डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी
इसके बाद पुलिस उसके पते के आधार पर मृतक के घर पहुंची. चारों आरोपी रात में ही अपना सामान बांध कर शहर से भागने की तैयारी में थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की गई है |