बागेश्वर सरकार पर हंगामा, इस नेता ने कमलनाथ को याद दिलाया कांग्रेस का एजेंडा
छिंदवाड़ा में चल रही बागेश्वर सरकार की रामकथा पर बवाल मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ पर कांग्रेस नेता ने ही निशाना साधा है
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में चल रही बागेश्वर सरकार (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) की रामकथा पर बवाल मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ पर कांग्रेस नेता ने ही निशाना साधा है. इसके साथ ही कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर भी तंज कसा है |
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वर्तमान में धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कथा और दिव्य दरबार का आयोजन कर रहे हैं। इस बार चर्चा इसलिए है क्योंकि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ का गढ़ है। कथा का आयोजन भी कमल नाथ ही कर रहे हैं. कथा के मुख्य यजमान उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ हैं।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही ये
कहानी बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं को भी रास नहीं आ रही है. छिंदवाड़ा में कमल नाथ बागेश्वर धाम सरकार की राम कथा चल रही है और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आरती की गई. इसको लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय रामकथा शनिवार से शुरू हो गई है। मुख्य यजमान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ हैं। कथा सिमरिया में 5 से 7 अगस्त तकहर दिन शाम 4 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी |
क्या बोले प्रमोद कृष्णम जाने-माने कांग्रेस नेता
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मुद्दे पर कमलनाथ पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर तंज कसा. उन्होंने लिखा- ‘आसाराम बापू भी हवाई जहाज से छिंदवाड़ा गए. आरएसएस के हिंदू राष्ट्र के एजेंडे की खुलेआम वकालत कर मुसलमानों पर बुलडोजर चलाने और संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले बीजेपी के स्टार प्रचारक की आरती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देती.
मुसलमानों के ऊपर “बुलडोज़र”
चढ़ाने और RSS का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत कर के “संविधान”
की धज्जियाँ उड़ाने वाले “भाजपा”
के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता,आज रो रही होगी गांधी की “आत्मा” और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत…— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 6, 2023
इन नेताओं पर साधा निशाना
प्रमोद कृष्णम यहीं नहीं रुके. उन्होंने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को घेरते हुए लिखा- ‘आज गांधी जी की आत्मा रो रही होगी. पंडित नेहरू और भगत सिंह तड़प रहे होंगे, लेकिन धर्मनिरपेक्षता के झंडाबरदार जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सब चुप हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस ट्वीट को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया है.
संत की पूजा की: पीसी शर्मा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आरती करने को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूर्ति देखी तिन तैसी…’ शर्मा ने कहा कि कमल नाथ ने संत का रूप देखा उसमें, इसलिए उन्होंने आरती की। संत का सम्मान करना चाहिए. कमल नाथ बागेश्वर धाम भी गए. उन्होंने संत का रूप देखकर संत की आरती उतारी।