Trending

रविंद्र चौबे बोले- झूठ का पुलिंदा है चार्जशीट, विपक्ष के तीखे सवालों से गूंजा सदन

अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तीखे हमले किये. कहा कि यह सरकार है या सर्कस. जब सरकार गूंगी हो जाती है तो बहरी हो जाती है. जब प्रदेश की जवानी नंगी हो जायेगी

रायपुर : अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तीखे हमले किये. कहा कि यह सरकार है या सर्कस. जब सरकार गूंगी हो जाती है तो बहरी हो जाती है. क्या स्थिति होती है जब प्रदेश का युवा नग्न हो जाता है?

chhattisgarh assembly monsoon session 2023 last day

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. अविश्वास प्रस्ताव पर संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बीजेपी ने जो 109 बिंदुओं का आरोप पत्र पेश किया है, उसमें सिर्फ एक ही बात चर्चा लायक है, बाकी सब इधर-उधर हैं. इस पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में हम अपनी बात कह सकते हैं, यही नियम है. हम आपका जवाब मांगने के लिए चार्जशीट लेकर आए हैं |

अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तीखे हमले किये

कहा कि यह सरकार है या सर्कस. जब सरकार गूंगी हो जाती है तो बहरी हो जाती है. क्या स्थिति होती है जब प्रदेश का युवा नग्न हो जाता है? लोग सड़कों पर नंगे घूम रहे हैं. क्या सारी बुद्धि नपुंसक हो गई है? ऐसी सरकार के खिलाफ आप अविश्वास प्रस्ताव नहीं लायेंगे तो और क्या लायेंगे? यह सरकार ब्रिटिश सरकार से भी बदतर है, जिसने नग्न प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ही जेल भेज दिया।अनुसूचित जाति के युवाओं को नैतिकता विहीन कहकर आप सब अपमान कर रहे हैं।

नग्न प्रदर्शन का मुद्दा गूंजा

अग्रवाल ने कहा कि ऐसी घटना क्यों सामने आई, क्या देश के इतिहास में कभी ऐसी कोई घटना हुई है. युवक के खिलाफ बलवा समेत कई गंभीर आपराधिक धाराएं लगाई गई हैं. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. भ्रष्टाचार के मामले में सरकार नंगी हो गयी है. गांव, गरीब किसान, मजदूर के बच्चों का चयन पीएससी में नहीं होता था. नेताओं और अफसरों के बच्चों का चयन किया गया है. सरकार के मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए. इस सरकार में तुगलकी शासन चलता है.ये सरकार अन्तर्द्वन्द की सरकार है। पहले ढाई ढाई साल, अधिकारी इंतज़ार करते रह गये कि किसकी सुननी है और किसकी नहीं।

बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा

कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा था कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कैश काउंटर बंद कर दिये जायेंगे. क्या हुआ? यूनिवर्सल हेल्थ कार्ड का क्या हुआ? सरकार ने शहरी भूमिहीन गरीबों को पट्टा देने की बात कही थी, लेकिन आज तक नहीं दिया गया? नया रायपुर में वर्ल्ड क्लास स्कूल और हॉस्पिटल बनाने का वादा था, क्या हुआ? दिल्ली की जवान ज्योति की शिफ्टिंग पर मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि इसे छत्तीसगढ़ में बनाया जाएगा लेकिन क्या हुआ? वर्धा जैसा सेवा ग्राम बनाने की बात कही गई थी क्या हुआ?
उन्होंने कहा कि राज्य में शराब घोटाला हुआ है. पीने वालों को लेवी के साथ ऊंची दर पर शराब खरीदनी पड़ती है. देश में सर्वाधिक सीमेंट छत्तीसगढ़ में बनता है, फिर भी सबसे महंगा सीमेंट छत्तीसगढ़ राज्य में मिलता है। सीमेंट कंपनी का कहना है कि आपको नहीं पता कि अतिरिक्त टैक्स किसे कहते हैं? इसमें भुपेश टैक्स है. स्कूल शिक्षा विभाग की हालत यह है कि वह 36 राज्यों में 34वें स्थान पर है। 74 हजार पद खाली हैं. 1,900 एकल शिक्षक विद्यालय हैं। उच्च शिक्षा में हम देश में 24वें स्थान पर हैं।ये है हमारी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा। बृजमोहन ने  चर्चा में 5000 करोड़ के चांवल घोटाले का आरोप लगाया।

विधानसभा से जुड़े अपडेट

रविंद्र चौबे ने कहा कि जब से हमारी भूपेश बघेल की सरकार बनी है, तब से छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ा है, छत्तीसगढ़ के तीज-त्यौहार के खान-पान का सम्मान बढ़ा है. यह खोखला अविश्वास प्रस्ताव है, सिर्फ औपचारिकता पूरी की गयी है, यह आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो पहले छत्तीसगढ़ के प्रभारी थे, उन्होंने कहा था कि एक साल के लिए चावल की दलाली खाना बंद कर दो, तो सरकार वापस आ जायेगी, आज जो स्थिति हुई है, वह सब देख रहे हैं.विपक्ष ने विभाग का नाम लिखकर उसके आगे घोटाला ही लिख दिया है. विपक्ष ने सिर्फ वन घोटाले की बात लिखी है, जबकि छत्तीसगढ़ में वन क्षेत्र बढ़ा है |
  • सीएम भूपेश बघेल ने CAG की तीन अलग-अलग रिपोर्ट सदन के पटल पर रखीं.
  • चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
  • रायपुर में एसटी-एससी युवाओं के नग्न प्रदर्शन पर विपक्ष ने हंगामा किया.
  • प्रश्नकाल के दौरान रेडी-टू-ईट फूड, आदिवासी रीति-रिवाजों के संरक्षण और गौठान का मुद्दा उठा.
  • नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने गौठान से जुड़ी गलत जानकारी देने का आरोप लगाया.
  • मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दी गई जानकारी बिल्कुल सही है. कोई त्रुटि नहीं है.
  • मरकाम ने की हैमरकाम ने दी आदिवासी संस्कृति से जुड़ी जानकारी,
  • कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने उठाया देवगुड़ी और घोटुल निर्माण और उनके संरक्षण संवर्धन का मुद्दा

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button