कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते अमरीकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : बैडमिंटन की वैश्विक संचालन संस्था विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कहा कि अमरीका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते ‘आयोजन से जुड़ी जटिलताओं’ के कारण अमरीकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है। बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट का आयोजन इस साल चार से नौ अक्टूबर तक होना था।
‘अमरीका बैडमिंटन निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कोविड-19 के चलते आयोजन से जुड़ी जटिलताओं के कारण उनके लिए इस साल टूर्नामेंट की मेजबानी करना व्यावहारिक नहीं है।’ इस घातक वायरस के कारण तीसरी बार इस टूर्नामेंट को रद्द किया गया है। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर मंगलवार को जकार्ता में इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 के साथ बहाल हुआ।
(जी.एन.एस)