पत्नी और बेटी को प्रताड़ित करता था, दोनों ने की नृशंस हत्या

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

बाराबंकी : स्वाट/सर्विलांस टीम एवं थाना जैदपुर पुलिस ने जगतपाल हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, करते हुए हत्या कारित करने वाली मृतक की पत्नी सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके एवं 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया । गौरतलब हो कि 19 अप्रैल 2022 को वादिनी पिंकी देवी पत्नी जगतपाल लोधी निवासी ग्राम रूदही थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ ने थाना जैदपुर पर सूचना दिया कि उसके पति जगतपाल लोधी पुत्र स्व0 कल्लू अपनी सफारी कार संख्या UP 32 DQ 0742 जरूरी कार्य से बाहर गये थे और उनका शव सफारी कार में नहर पटरी ग्राम पाटमऊ थाना जैदपुर बाराबंकी में मिला है। किसी अज्ञात ने मेरे पति की गला रेतकर हत्या कर दी। इस सूचना पर थाना जैदपुर पर धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया | घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा डिजिटल एवं मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर 21. अप्रैल .2022 को हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण शिवम पुत्र रामसागर निवासी इन्दिरानगर तकरोही सेक्टर-11 निकट गंगासागर हास्पिटल थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ, कुणाल शर्मा पुत्र त्रिवेणी शर्मा निवासी ग्राम पीरबटा ( बिहार) हाल पता तकरोही पुलिस चौकी के पास थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ . पिंकी पत्नी जगतपाल निवासी रुदही थाना बक्शी का तालाब जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया।घटनास्थल एवं अभियुक्तगण के पास से मृतक का मोबाइल व आलाकत्ल पेपर कटर, पेचकश, ईंट व सोफा कवर व तकिया का कवर बरामद किया गया

पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि मृतक जगतपाल थाना बक्शी का तालाब का हिस्ट्रीशीटर था। मृतक जगतपाल अपनी पत्नी और बेटी को बहुत प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर पत्नी और बेटी ने मारने की योजना बनाई। योजना को अंजाम देने के लिए बालअपचारी ने अपने पुरूष मित्र शिवम को तैयार किया । 19. अप्रैल .2022 की करीब मध्य रात्रि में बेटी ने सोशल मीडिया चैट के माध्यम से शिवम को बताया की जगतपाल को खाने में नींद की दवा दी है तथा वह सोफे पर ही सो गया है। शिवम अपने मित्र कुणाल के साथ जगतपाल के घर गया और वहां जगतपाल की पत्नी व बेटी, शिवम एवं कुणाल ने मिलकर जगतपाल की सोफे पर ही ईंट, पेपर कटर व पेचकस से नृशंस हत्या कर दी। शिवम और कुणाल ने हत्या के उपरांत जगतपाल के शव को निस्तारित करने के लिए उसकी सफारी गाड़ी में रखकर ले जा रहे थे कि नहर पटरी ग्राम पाटमऊ थाना जैदपुर में सफारी गाड़ी का पहिया मिट्टी में धस जाने एवं सुबह हो जाने के कारण गाड़ी व शव को मौके पर छोड़कर भाग गये थे।
(जी.एन.एस)

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button