अहमदाबाद के पास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई वंदे भारत ट्रेन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद के पास वंदे भारत ट्रेन बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत है कि हादसे में किसी जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के दुर्घटना होने का कारण राज्य में आवारा मवेशी हैं।
बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। यह हादसा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास हुआ। बता दें कि ट्रेन का उद्घाटन हाल ही में 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गया था।
यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है जो गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है। फिर वापस इसी रूट पर वापस आती है। वहीं इससे पहले एक ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी तथा नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।
(जी.एन.एस)